IPL 2020 : CSK CEO makes big statement on Suresh Raina comeback | Oneindia Sports

2020-09-26 837

Chennai Super Kings CEO Kasi Viswanathan has ruled out the return of Suresh Raina into the squad for IPL 2020, saying the franchise respects his space and decision. Raina returned to India from the UAE for 'personal reasons', but later hinted that he could even return back to the squad. CSK's meek capitulation to Delhi Capitals on Friday sparked a trend on Twitter calling for the return of Suresh Raina, but that seems unlikely to happen.

चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स को पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. और इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी हरा दिया. दोनों मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों का घटिया प्रदर्शन देखने को मिला है. ना ही टॉप ऑर्डर चला और न ही मध्यक्रम बल्लेबाजी चली. लिहाजा, टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. और चेन्नई की हार के बाद फैंस चिन्ना थाला की वापसी की मांग करने लगे हैं. सुरेश रैना को टीम में वापस लाओ जैसे बातें सोशल मिडिया पर लिखी जा रही है.

#IPL2020 #SureshRaina #MSDhoni